Wednesday, February 16, 2011

अच्छा हुआ जो तुने तोड़ दिया इस दिल को ....
कमबख्त को तुझसे  प्यार बहुत था ........


.........प्रभात "दीवाना"

Tuesday, February 15, 2011

आज दिल बहुत उदास  है बुझी बुझी सी  शाम  है ....
ये मिजाज़-ऐ-दिल नया  नही ये हाल  तो अब आम है ....

........प्रभात "दीवाना"



दिल-ऐ-आरजू-ऐ-"दीवाना" है की एक बार कुछ  ऐसे  मिलें हम,,
की वख्त के पहरे से दूर और दुनियां की हद से हों परे हम..

........प्रभात "दीवाना"
मंजिल पे हो के खड़ा  मैं  ये सोच रह हूँ ,,
क्या इस से पहले इतना तन्हा  था "दीवाना"... 

.........प्रभात "दीवाना" 
उम्मीद हाशिल-ऐ-यार बाकी है तब तक,
शीने मैं मेरे एक भी सांस है जब तक,

......प्रभात "दीवाना"
रो रो के सुबह से मैंने ये शाम गुजारी है,
लगता है  ये रात आज मुझ पे भारी है,

.....प्रभात "दीवाना"

Monday, February 14, 2011

माफ़ करना मुझको गुस्ताखी कर रहा हूँ ,,
जज़्बात हैं ये मेरे जिन्हें  तुमसे कह रहा हूँ ,,

दूर हो तुम लेकिन ख्याल इतना रखना ,
पूछते रहना की कैसे रहे रहा हूँ ,

जनता हूँ की नामुमकिन हो तुम मेरे लिए,
कोशिश तो कर सकता हूँ वही कर रहा हूँ,

समझ नही आता की कैसे खुद को मैं साबित करूं,
बस एक मौका मिल जाये ,मैं यही सोच रहा हूँ,

इस दिल से हूँ मजबूर और तुम्हारी यादों से लाचार,
मेरे बस मैं कुछ नही है ,मैं खड़ा देख रहा हूँ,

सोचा तुझे चाहा तुझे पूजा तुझे माँगा तुझे,
क्या यही थी मेरी खता मैं ये सोच रहा हूँ,

रूठ न जाना मुझसे पल भर को भी मेरे हमनवा,
जी न पाऊंगा हेरगिज़ सच मैं कह  रहा हूँ,

ऐसा नही की मुझको तेरे जज़्बात की कद्र न हो,
मैं उलझा हूँ दरम्यान दोनों के क्या करीं सोच रहा हूँ,

मुझको नही पता की ये सही है या गलत ,
बस इस  दिल हो मजबूर मैं कर रहा हूँ,

मैं नही कहता की मुझको अपना बना लो तुम,
बस कोशिश करो समझने की महसूस जो मैं कर रहा हूँ,

..........सपेसिअल्ली फॉर यू........